Begin typing your search above and press return to search.
चीन: मंत्रिमंडल में किया बड़ा फेरबदल
चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पांच वर्षीय दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के साथ ही मंत्रिमंडल समेत शीर्ष राजनयिक पदों में फेरबदल किया जा रहा

बीजिंग। चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पांच वर्षीय दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के साथ ही मंत्रिमंडल समेत शीर्ष राजनयिक पदों में फेरबदल किया जा रहा है। इन बड़े बदलावों के बीच विदेश मंत्री वांग यी को विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त पदोन्नत कर स्टेट काउंसलर की जिम्मेदारी भी दी गयी है।
चीन के हितों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूती के साथ बचाव करने वाले श्री वांग यी के पास अब चीन के दो शीर्ष राजनयिक पद हैं।
इससे पहले सूत्रों ने रायटर को बताया था कि श्री वांग यी विदेश मंत्री के अलावा विदेशी मामलों के स्टेट काउंसलर का पद भी संभालेंगे।
अपने प्रभावशाली व्यक्तित्व तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीन के राष्ट्रीय हितों को मजबूती के साथ रखने वाले श्री वांग यी चीन की सरकारी मीडिया में ‘सिल्वर फॉक्स’ नाम से मशहूर हैं।
Next Story


