चीन और अमेरिका भी शामिल होंगे आईएसए में
पेरिस जलवायु समझौते से अलग होने वाले अमेरिका के अलावा जर्मनी समेत कई विकसित देशों के साथ ही चीन भी अंतरराष्ट्रीय सौर ऊर्जा गठबंधन (आईएसए) में शामिल होगा

नई दिल्ली। पेरिस जलवायु समझौते से अलग होने वाले अमेरिका के अलावा जर्मनी समेत कई विकसित देशों के साथ ही चीन भी अंतरराष्ट्रीय सौर ऊर्जा गठबंधन (आईएसए) में शामिल होगा।
विदेश मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव टी एस तिरूमूर्ति ने आईएसए सम्मेलन की जानकारी देने के लिए आज यहां बुलायी गयी विशेष प्रेस ब्रीफिंग में यह जानकारी दी।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इन देशों ने आईएसए में शामिल होने को लेकर उत्सुकता जाहिर की है और अगले कुछ वर्षाें में वे इसके समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे।
उन्होंने बताया कि ये देश आईएसए की अंतरराष्ट्रीय संचालन समिति के सदस्य हैं। फरवरी में दिल्ली में आयोजित संचालन समिति की बैठक में इन देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था। समझौते पर हस्ताक्षर को लेकर इनके साथ बातचीत चल रही है।
यह पूछे जाने पर कि क्या पाकिस्तान भी आईएसए में शामिल होगा, सचिव ने कहा कि वह इसका सदस्य बनने की अह्यर्ता नहीं रखता है।


