Begin typing your search above and press return to search.
चिली में अाग लगने से सैकड़ों घर जलकर खाक
चिली के तटीय शहर वालपारैसो में कल भीषण आग लगने से कम से कम सैकड़ों घर जलकर खाक हो गये और 19 लोग मामूली रूप से झुलस गये जबकि लगभग 400 लाेगाें काे सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

सैंटियागो। चिली के तटीय शहर वालपारैसो में कल भीषण आग लगने से कम से कम सैकड़ों घर जलकर खाक हो गये और 19 लोग मामूली रूप से झुलस गये जबकि लगभग 400 लाेगाें काे सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
चिली के गृह मंत्री महमूद अलेयू ने टेलीविजन पर जारी बयान में कहा कि भीषण आग की चपेट में आने से करीब 19 लोग मामूली रूप से झुलस गए हैं। आग से कम से कम 500 सौ घरों काे खतरा था।
आग के फैलने के खतरे को देखते हुये 47 हजार घरों में बिजली की आपूर्ति रोक दी गयी थी लेकिन बाद में 350 घरों को छोड़ कर सभी घरों में बिजली बहाल कर दी गयी। उन्हाेंने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए वालपारैसो और आस-पास के निगमों के 50 दमकल लगाये गये थे। अधिकारियों ने कहा कि तेज हवाओं और उच्च तापमान के कारण आग और तेजी से फैली।आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
Next Story


