Top
Begin typing your search above and press return to search.

स्कूलों में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस, आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

बाल दिवस पर शहर व गांव के स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरु की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया

स्कूलों में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस, आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
X

ग्रेटर नोएडा। बाल दिवस पर शहर व गांव के स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरु की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया, इस दौरान स्कूल की अध्यापिकाओं और बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी।

सेंट जोसफ विद्यालय में बाल दिवस पर विद्यालय प्रबंधक फादर विनॉय, प्रधानाचार्य आदरणीय फादर ऑल्विन पिंटो, प्राइमरी हेड मिस्ट्रेस सिस्टर सीधा प्री-प्राइमरी हेड मिस्ट्रेस सिस्टर मेबल तथा कुछ छात्रों ने दीप प्रज्ज्वलन किया।

इस अवसर पर समूहगान, समूहनृत्य, नाटक, कव्वाली तथा नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम के मुख्य बिंदु रहे। प्रधानाचार्य फादर ऑल्विन पिंटो ने छात्रों को बालदिवस की शुभकामनाएं दी और सत्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।

रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सभी विंग के छात्रों के लिए अलग-अलग विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षकों ने जीवंत कार्यक्रम पेश किया। स्कूल ने मोंटेसरी, प्राइमरी, मिडिल और सीनियर विंग के लिए अलग-अलग विशेष असेंबली आयोजित की। इसके बाद उम्र के अनुसार विभिन्न मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य सुधा सिंह ने सभी बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी। जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल अध्यापिकाओं व छात्रों के मनोरंजन के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।

माइम, हंसी के फव्वारे, पप्पेट शो , मैजिक शो कई तरह के खेल और रंगारंग कार्यर्क्म प्रस्तुत किये गए। छात्रों ने भरपूर आनंद उठाया और बहुत प्रसन्न हुए। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ रेणू सहगल ने भी बच्चों के इस कार्यर्क्म में भाग लिया और छात्रों को बाल दिवस की बहुत शुभकामनाएँ दी।

समसारा विद्यालय में आध्यापिकाओं ने छात्रों पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गयी। जिसमें अध्यापिकाओं ने बालदिवस की महत्ता बताई, विद्यार्थियों के लिए क्विज का आयोजन किया और एक समूह गीत गाया। विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टन प्रवीन रॉय ने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वनस्थली पब्लिक स्कूल जीटा वन में छात्राओं ने ट्रैफिक सिग्नल के नियमों का पालन करना सिखाया।

प्रधानाध्यापिका सना जैन ने बाल दिवस पर सभी विद्यार्थियों को इसी तरह पथ पर अग्रसर रहने के लिए खूब आशीर्वाद दिया। सावित्री बाई फूले बालिका इण्टर कॉलेज में बाल दिवस पर अध्यापिकाओं द्वारा गीत, कविता व नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया गया। कक्षा 1 से 12 तक की समस्त छात्राओं ने भाग लिया और सुंदर कलाकृतियाँ बनाकर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रभारी उप प्रधानाचार्या प्रीति फोगाट ने सभी को श्बाल दिवसश् की शुभकामनाएं दी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it