बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा केन्द्र प्रवर्तित स्वच्छ भारत मिशन के तहत राजधानी शहर रायपुर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने निरंतर सभी वार्डो में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है....

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा केन्द्र प्रवर्तित स्वच्छ भारत मिशन के तहत राजधानी शहर रायपुर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने निरंतर सभी वार्डो में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस कडी में नगर निगम जोन 8 के सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्रमांक 18 के रामनगर क्षेत्र रेल पटरी ओडी स्पाट में रायपुर शहर को खुले में शौच मुक्त बनाने गोकूल राम वर्मा प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों ने आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, मितानिनों, वार्डवासियों के साथ मिलकर सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड पार्षद श्रीमती हेमलता भागवत साहू एवं संत रामदास वार्ड पार्षद श्रीमती प्रीति तरूण श्रीवास के नेतृत्व एवं स्वच्छता एम्बेसडर आरजे अनिमेष की विशेष उपस्थिति में जागरूकता रैली निकाली।
सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड के रामनगर रेल पटरी ओडी स्पाट में गोकूल राम वर्मा प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों ने मितानिनों, आगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं निगम अधिकारियों के साथ वार्ड पार्षद श्रीमती साहू एवं श्रीमती श्रीवास के नेतृत्व एवं स्वच्छता एम्बेसडर आरजे अनिमेष सहित नगर निगम के स्वच्छता मॉनिटर हरेन्द्र साहू, जोन 8 कमिष्नर संजय शर्मा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी समीर पॉल, स्वच्छ भारत मिशन उपअभियंता विकास साहू, बंच आफ फूल्स के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वार्ड का भ्रमण कर लोगो को स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता रैली प्रेरित करते हुए खुले में शौच नहीं करने का आव्हान किया। स्कूली बच्चों ने नागरिको को खुले में शौच करने से होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से अवगत करवाया। स्कूली बच्चों ने स्वच्छता रैली में जागरूकता लाने नारे लगाते हुए स्वच्छता से संबंधित स्लोगन के माध्यम से नागरिको को स्वच्छ एवं सुन्दर रायपुर शहर का सकारात्मक संदेश दिया।
वार्ड पार्षद श्रीमती साहू एवं श्रीमती श्रीवास ने इस अवसर पर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी घरों में सर्वे करके जिन घरों में शौचालय नहीं बने है वहां शीघ्र शौचालय निर्माण का कार्य स्वच्छ भारत मिशन के तहत करवाया जाना सुनिश्चित करवाये। पार्षद श्रीमती साहू एवं श्रीमती श्रीवास ने स्कूल के बच्चों को सामूहिक रूप से संकल्प दिलवाया कि वे न तो स्वयं खुले में शौच करेंगे और न ही किसी को खुले में शौच करने देंगे । स्कूली बच्चों ने जनजागरण रैली में स्वच्छता जागरूकता लाने सकारात्मक सोच के साथ सुन्दर स्लोगन साथ में लेकर नागरिको को अपने घर व आस पास का परिवेश साफ सुथरा रखने जागरूक बनाया एवं खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों एवं पक्के शौचालय के उपयोग से मिलने वाले स्वास्थ्य लाभ की जानकारी दी एवं शहर को खुले में शौच मुक्त बनाने सभी नागरिको से अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाने आव्हान नगर निगम जोन 8 की ओर से किया ।


