बाल लर्निंग मेले में बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति
जनहित छ.ग.वि.स.द्वारा एवं यूनीसेफ के सहयोग से शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए बच्चों को नियमित शाला से जोड़ने शाला को स्कूल के समीप जोड़ने के प्रयास बाल लर्निंग मेला का कार्यक्रम किया गया
रतनपुर। जनहित छ.ग.वि.स.द्वारा एवं यूनीसेफ के सहयोग से शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए बच्चों को नियमित शाला से जोड़ने शाला को स्कूल के समीप जोड़ने के प्रयास बाल लर्निंग मेला का कार्यक्रम किया गया।
20 जून को प्रा.शा.रानी बछाली में एवं 21 जून को प्रा.शा.डबरीपारा में सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्रों में पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया सबसे पहले बच्चों के द्वारा गीत, कविता की प्रस्तुति, बच्चों द्वारा खेल की प्रस्तुति किया गया।
कार्यक्रम में शिक्षा पालक पंचायत प्रतिनिधि एवं संस्था प्रमुख रामलाल राज प्रोग्राम मैनेजर राहुल श्रीवास्तव अमृति लाल आरमो तथा कार्यकर्ता खिलावन राम यादव एवं ओमप्रकाश यादव उपस्थित हुये।
शिक्षकों और सीएसी द्वारा अपने उद्बोधन में बाल लर्निंग मेला बच्चों की सीखने की मेला है इसमें बच्चे देखकर सुनकर अपने अनुभव को सामने रखेंगे नये बच्चों से जान पहचान होगी। साथ ही साथ सभी की सहभागिता बढ़ेगी जिससे शिक्षण में गुणवत्ता का यह एक साझा प्रयास किया जा सकता है।


