विदाई समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे हुए पुरस्कृत
रेयान इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा के स्कूल एम्फीथिएटर में कक्षा 12वीं के वर्तमान छात्रों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया

ग्रेटर नोएडा। रेयान इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा के स्कूल एम्फीथिएटर में कक्षा 12वीं के वर्तमान छात्रों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह में ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, मयूर विहार, नोएडा और नोएडा एक्सटेंशन के छात्रों ने विदाई दी।
समारोह की शुरुआत प्रबंध निदेशक मैडम डॉ. ग्रेस पिंटो की उपस्थिति में हुई। बच्चों ने अपने मधुर स्वागत गीत और दिल को छू लेने वाले स्वागत भाषण ने वास्तव में सभी का दिल जीत लिया। बारहवीं के निवर्तमान छात्रों ने समग्र विकास के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। प्रबंध निदेशक मैडम ने बच्चों को आशीर्वाद भी दिया, जो रायनिटीज की यादों में हमेशा के लिए अंकित हो जाएगा।
इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों ने न केवल स्तुति और पूजा गीतों के माध्यम से अपना आशीर्वाद देकर शानदार विदाई दी, बल्कि संगीतमय आर्केस्ट्रा में गीतों की एक फुट टैपिंग मेडली भी प्रस्तुत की। प्रबंध निदेशक मैडम ने व्यक्त किया कि प्रत्येक बच्चा अद्वितीय है और उसमें उत्कृष्टता प्राप्त करने की क्षमता है।
उन्होंने भविष्य में भी अच्छा करने के टिप्स देकर जीवन में सौभाग्य की कामना की। प्रधानाचार्या सुधा सिंह ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उनके बेहतर भविष्य के लिए प्रार्थना की।
रेयान प्रिंस अवार्ड कुशाग्र मिश्रा को दिया गया और रयान प्रिंसेस अवार्ड अमिशी खंडेलवाल को दिया गया। शिक्षाविदों में उत्कृष्टता -अहमर शयन, ध्रुवी सिंह, खेल के लिए स्टार कलाकार-सूर्यांश अहलावत, दिवा रावत, वक्तृत्व कला पुरस्कार- अर्चित पंत, विप्र भारद्वाज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों में अधिकतम भागीदारी- निखिल तोमर, विशाल नगर, पार्थ उपाध्याय, हर दौर में बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड- डीवीएनएस महेश, इशिका मित्तल निंबल फीट अवार्ड फॉर डांस- तोमोघनो भट्टाचार्य, याह्वी दीक्षित, नाइटिंगेल अवार्ड फॉर सिंगिंग -आदित्य रावत, पाखी बंसल, टेक्नो सेवी अवार्ड- विश्वास सिंह, रितिका त्यागी, एविड रीडर अवार्ड-अभिषेक मिश्रा, इशिता बहुगुणा, मैथ विज किड अवार्ड कार्तिकेय श्रीवास्तव, नित्या त्रिपाठी, वाद्य कला प्रतिभा पुरस्कार-मो. एमाद अख्तर को मिला।


