प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को सेल्फ डिफेन्स से करवाया अवगत
लायनेस क्लब द्वारा नगर के सुन्दर नगर मार्ग पर स्थित विविड इंग्लिष मिडियम स्कूल में ग्रीष्मकालीन नि:षुल्क प्रषिक्षण षिविर समर कैम्प चेतना कार्यक्रम का आयोजन किया

बेमेतरा। लायनेस क्लब द्वारा नगर के सुन्दर नगर मार्ग पर स्थित विविड इंग्लिष मिडियम स्कूल में ग्रीष्मकालीन नि:षुल्क प्रषिक्षण षिविर समर कैम्प चेतना कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें पाक्सो एक्ट के संबंध में जानकारी देते हुये पुलिस रक्षा टीम के सदस्य नम्रता सिह ने बच्चों को सेल्फ डिफेन्स से अवगत करवाते हुये प्रोजेक्टर के माध्यम से अजनबी लोगो से बच्चों को किस तरह दूरी बनायें रखनी चाहिये।
नम्रता सिह ने बच्चों को समझाया कि किसी भी व्यक्ति के न तो प्रलोभन में आयें और न ही अनजान व्यक्तियों के साथ कहीं जाने का प्रयास करें। साथ ही मुसीबतजदा होने पर उनकी तत्काल मद्द करें और आवष्यक होने पर महिला हेल्प लाईन नम्बर 1091 तथा पुलिस हेल्प लाईन नम्बर 100 पर डायल कर सहायता लेवें। कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने जाना कि आपातिक स्थिति में पुलिस हेल्प लाईन नं. किस तरह उन्हे सहायता प्रदान करेंगी। महिला रक्षा टीम ने मोबाईल नं. 9926201091, पुलिस कंट्रोल रूम 9479192013 तथा महिला सेल 9479191399 की जानकारी देते हुये बच्चों से कहा कि इन नम्बरों से भी तत्काल सहायता मिल सकती है। बच्चों ने बड़ी उत्सुकता से कार्यक्रम को देखा और हेल्प लाईन नं. को नोट किया।
कार्यक्रम में पुलिस रक्षा टीम सदस्य नम्रता सिह, लायनेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य रष्मि ताम्रकार, कोषाध्यक्ष वर्षा गौतम, उपाध्यक्ष विनोद राघव, सदस्य किरण जैन, नीलम साहू, रिनी वैषाली दुबे, अनन्या ताम्रकार, अनुष्का ताम्रकार तथा कैम्प के प्रषिक्षार्थी बालक, बालिकायें उपस्थित थे।


