बच्चों को आत्म सुरक्षा के लिए किया गया प्रशिक्षित
एचसीएल के सहयोग से ममता एचआईएमसी द्वारा चलाए जा रहे प्रोजेक्ट माय वर्थ के अंतर्गत, वायलेंस अगेंस्ट वूमेन के 16 दिन के तहत यूपीएस जलपुरा में एसएमसी मीटिंग का आयोजन किया गया

ग्रेटर नोएडा। एचसीएल के सहयोग से ममता एचआईएमसी द्वारा चलाए जा रहे प्रोजेक्ट माय वर्थ के अंतर्गत, वायलेंस अगेंस्ट वूमेन के 16 दिन के तहत यूपीएस जलपुरा में एसएमसी मीटिंग का आयोजन किया गया।
जिसमें अभिभावकों व बच्चों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी गई, जिसका उद्देश्य महिलाओं में बढ़ रही हिंसा के प्रति जागरूक करना था। जिससे जरूरत पड़ने पर बताए गए सेल्फ डिफेंस के तरीकों को अपनाकर अपनी रक्षा स्वयं कर सके।
कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका नूतन सक्सेना के साथ एसएमसी अध्यक्षा नीतू देवी मौजूद रही। सहायक अध्यापक मोहम्मद शरीफ लता पाठक पूनम सोनवानी व बबली यादव ने सहभागिता की।
सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ब्रिगेड मार्शल आर्ट्स अकादमी के सेल्फ डिफेन्स एक्सपर्ट शिवालक व पूजा द्वारा दी गई। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापिका नूतन सक्सेना के सहयोग से ममता एचआईएमसी की स्कूल मेंटर कविता शुक्ला द्वारा किया गया।


