सड़क सुरक्षा जागरूकता परीक्षा में बच्चों ने लिया भाग
सड़क सुरक्षा चुनौती एवं निवारण विषय पर परिवहन विभाग की तरफ से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था

ग्रेटर नोएडा। सड़क सुरक्षा चुनौती एवं निवारण विषय पर परिवहन विभाग की तरफ से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें समसारा विद्यालय के कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें समसारा विद्यालय की तरफ से कक्षा दसवीं के तीन विद्यार्थियों हर्ष चौधरी, सौम्य गुप्ता और सिमरन ने भाग लिया।
उन्होंने सड़क सुरक्षा चुनौतियां एवं निवारण वस्तुनिष्ठ परीक्षा में भी भाग लिया। इस विशेष अवसर पर ट्रैफिक पुलिस के सी.ओ सतीश कुमार ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित किया और उन्हें देश व समाज के जागरूक नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया।
यातायात के नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई और भिन्न उदाहरणों के जरिए उन्होंने वहां उपस्थित सभी से सड़क पर चलते समय सुरक्षा को मद्देनजर रखने पर विशेष बल दिया।
समसारा विद्यालय के विद्यार्थियों को इस कार्यशाला में कॉन्सलेशन प्राइज से भी स मानित किया गया। समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय ने सभी विद्यार्थियों को इस तरह की कार्यशालाओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और देश और समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बनने की कामना की।


