Begin typing your search above and press return to search.
बच्चों ने जल बचाने का लिया संकल्प
ईटा-दो स्थित ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल में पानी बचाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया जा रहा

ग्रेटर नोएडा। ईटा-दो स्थित ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल में पानी बचाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया जा रहा है। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या अदिति बासु रॉय ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को जल संरक्षण के लिए शपथ दिलाई। स्कूल की प्रधानाचार्या ने पानी की समस्या पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि हम अभी नहीं सचेत हुए तो भावी पीढ़ी के समक्ष पानी का बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा। स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर रोया ने कहा कि आज जिस तरह के साथ भारत में पानी की कमी हो रही है, वह हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए खतरे की घंटी है।
इसलिए हमें सब को पानी की बचत के लिए आगे आना पड़ेगा। इस अवसर पर बच्चों ने पानी बचाने के लिए शपथ ली और हाथों में पोस्टर व बैनर लेकर लोगों का जागरुक भी किया।
Next Story


