बच्चे राष्ट्र का भविष्य, अच्छे संस्कार दें माता-पिता : फागू चौहान
राज्यपाल फागू चौहान ने बच्चों को राष्ट्र का भविष्य बताते हुए कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्यसुविधा और कौशलविकास के अच्छे अवसर उपलब्ध कराना सरकार, अभिभावक और सभी संबंधित संस्थाओं का दायित्व है

पटना। बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने बच्चों को राष्ट्र का भविष्य बताते हुए आज कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य-सुविधा और कौशल-विकास के अच्छे अवसर उपलब्ध कराना सरकार, अभिभावक और सभी संबंधित संस्थाओं का दायित्व है।
श्री चौहान ने यहां राजभवन परिसर स्थित राजेन्द्र मंडप में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती के मौके पर बिहार राज्य बाल कल्याण परिषद् द्वारा आयोजित ‘बाल दिवस समारोह-2019’ में बाल कलाकारों को पुरस्कृत करने के बाद कहा कि देश पुनः ‘विश्वगुरू’ बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। राष्ट्र के भविष्य बच्चों को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य-सुविधा और कौशल-विकास के अच्छे अवसर उपलब्ध कराना सरकार, अभिभावक और सभी संबंधित संस्थाओं का दायित्व है।
राज्यपाल ने कहा कि बच्चों को बचपन में ही माता-पिता यदि अच्छा संस्कार देते हैं, अच्छी शिक्षा देते हैं तो उनमें उच्च नैतिक मूल्यों का विकास होता है और वे देश को मजबूत और समृद्ध बनाने के लिए संकल्पित होते हैं। उन्होंने कहा कि किसी रोते हुए या नाराज बच्चे के चेहरे पर मुस्कान लाकर जितना संतोष किसी व्यक्ति को मिलता है, वह पूजा और इबादत से मिली शांति से किसी मायने में कम नही होता।


