बच्चों के साथ खेलकूद : दिल्ली सरकार की अपील करें बाल फेस्टिवल का आयोजन
राज्य सरकार 14 नवम्बर को बाल दिवस पर पूरी दिल्ली के बच्चों के लिए बाल मेला, थिएटर, खेल का आयोजन करेगी

नई दिल्ली। राज्य सरकार 14 नवम्बर को बाल दिवस पर पूरी दिल्ली के बच्चों के लिए बाल मेला, थिएटर, खेल का आयोजन करेगी।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि निजी व सरकारी स्कूलों में हो रही घटनाओं को देखते हुए तय किया है कि दिल्ली फॉर चिल्ड्रन फेस्टिवल आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि समाज में बच्चों का सम्मान बढ़े, बच्चों के खेलों व उनके आनंद से भी लोग आनंदित हो सकें इसी लिए यह योजना बनाई है।
उन्होंने बताया कि 14 नवम्बर को बाल दिवस पर पूरी दिल्ली में दिल्ली फॉर चिल्ड्रन फेस्टिवल से यह संदेश जाएगा कि आप के खेल, खिलौने व आनंद से समूची दिल्ली को आनंद आता है। बच्चों से व बच्चों के बीच जुड़ाव की भावना को बढ़ाने के लिए 100 से ज्यादा स्थानों पर बाल मेला, थिएटर, खेल का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन्स, मार्केट एसोसिएशन्स, गैर सरकारी संगठनों से बातचीत हुई है और वह कार्यक्रम आयोजित करेंगे। अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां होंगी और अपील है कि दिल्लीवासी बच्चों के साथ मस्ती कर आनंदित हों।
श्री सिसोदिया ने बताया किअक्सर होता यह है कि अपना बच्चा अपना है और दूसरे के बच्चे एक वस्तु लगते हैं, लेकिन इस धारणा को खत्म करने के लिए ही इस आयोजन को किया जा रहा है। बाल दिवस के दिन दिल्ली सरकार के सभी दफ्तर और स्कूल बंद रहेंगे और हम यह चाहेंगे कि अभिभावक अपने अपने काम धंधों को एक दिन का विरोध देकर बच्चों के साथ इस पर्व को मनाएं। सभी बच्चों के साथ अभिभावक खो जाएं और पूरी तरह से बच्चों के साथ खेलों व मेले का आनंद लें। हालांकि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष पदमश्री डा. केके अग्रवाल ने मनीष सिसोदिया को पत्र लिखकर कहा है कि वायु प्रदूषण को देखते हुए खुले में इस तरह के आयोजन न किए जाएं।


