कराते में बच्चों ने दिखाए गुर
स्थानीय मिश्री देवी क.उ.मा.शाला में कराते प्रतियोगिता कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें स्थानीय बालक बालिकाओं एवं कोरबा से कार्यक्रम में हिस्सा लेने प्रतिभागियों ने बढ चढकर भाग लिया ..........
बालक-बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
गौरेला। स्थानीय मिश्री देवी क.उ.मा.शाला में कराते प्रतियोगिता कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें स्थानीय बालक बालिकाओं एवं कोरबा से कार्यक्रम में हिस्सा लेने प्रतिभागियों ने बढ चढकर भाग लिया और अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर दर्शकों को दांतो तले अंगुलियां दबाने मजबूूर कर दिया। निहान शितु र्यु कराते डू एसोसियेशन के बेनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में कोरबा एवं बिलासपुर के राष्ट्रीय खिलाडी एवं प्रशिक्षक सुशील चंद्रा एवं विजय भी अपने प्रशिक्षु बच्चों के साथ कार्यक्रम में पंहुचे।
कार्यक्रम के आयोजन कर्ता एवं क्षेत्र के एकमात्र कराते प्रशिक्षक मनोज यादव एवं संदीप सेन ने इस संबंध में जानकारी दी कि इस विधा का प्रशिक्षण छात्रों के साथ साथ महिलाओं एवं स्कूली छात्राओं के लिए अति आवश्यक हो गया है। इससे ना सिर्फ आत्मविश्वास बढता है बल्कि आत्मरक्षा का हुनर भी प्राप्त होता है। वर्तमान समय में महिलाओं के साथ हो रही कई घटनाओं में कराते सीखना अपने आप में आत्म रक्षा करने की विशेष कला है।
वहीं कोरबा के विजय ने बताया कि उन्होने भी इस सेल्फ डिफेंश कराते विधा को कई वर्षो से छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण दे कर लाभ पहुचांया है। उन्होंने इसे प्रत्येक शालाओं में भी शासकीय स्तर पर सभी वि़द्यालयों में एक विषय के रूप में शामिल करने की अपील भी की है। बहरहाल कार्यक्रम में पहुचें बच्चों ने अपने हैरत अंगेज कारनामों जिसमें सिर से खप्पर फोड़ना, हथियारों से लेस कई लोंगों से अकेले लडकर विजय प्राप्त करना सहित कई प्रदर्शन किये और दर्शकों को ताली बजाने मजबूर कर दिया।


