गरीब बच्चों ने उठाया एडवेन्चर व जंगल ऑफ अमेजन का लुत्फ
ओमेक्स कनॉट प्लेस मॉल में मनोरंजन की वह तमाम खासियतें हैं जो शायद ही एनसीआर के किसी दूसरे मॉल में होंगे

ग्रेटर नोएडा। ओमेक्स कनॉट प्लेस मॉल में मनोरंजन की वह तमाम खासियतें हैं जो शायद ही एनसीआर के किसी दूसरे मॉल में होंगे। जंगल ऑफ अमेजन से ताज महल, डायनासोर से लेकर समुद्र की अथाह गहराई में समाने वाला टाइटेनिक का प्रतिरूप भी यहां मौजूद है।
एडवेंचर पार्क से लेकर इजिप्ट की प्रसिद्व मम्मी यहां सब कुछ मौजूद है। इतनी सारी विशेषताओं के कारण यह मॉल पूरे दिल्ली एनसीआर में एक डेस्टिनेशन थीम के तौर पर तेजी से उभर रहा है।
इस कारण यहां लोग काफी बड़ी संख्या में हर दिन आते हैं पर आमतौर पर आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के बच्चे ऐसे मनोरंजन का लुत्फ नहीं उठा पाते। ऐसे ही बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही स्वयं सेवी संस्था समर्पण फाउंडेशन के तत्वावधान में 300 बच्चों ने सोमवार को ओमेक्स क्नॉट प्लेस स्तिथ विभिन्न थीम्स जिसमें ताजमहल और उसके सीक्रेट चैम्बर्स, जंगल ऑफ अमेजन, ट्रेसर ऑफ टूट, चॉकलेट फैक्ट्री, टाइटैनिक, एडवेंचर पार्क, त्रमपुलिने पॉर्क इत्यादि का भरपूर आनंद लिया।
बच्चों ने अपने जीवन में ऐसा कुछ देखा नहीं था, इस वजह से उनमे अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला। इस दौरान नोएडा-ग्रेटर नोएडा, दिल्ली एनसीआर के विभिन्न इलाके से आए थे।
समर्पण फाउंडेशन पूरे दिल्ली एनसीआर में कई स्कूल चलाती है जिसमें 2000 से अधिक बच्चों को शिक्षा दी जाती है। इस अवसर पर समर्पण फाउंडेशन की वालंटियर शिवानी ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के सतत प्रयत्नशील हैं। हम ओमेक्स के सहयोग से बच्चो को मनोरंजन और ज्ञानवर्धन के लिए ओमेक्स क्नॉट प्लेस लेकर आये जहां उन्होंने भरपूर मनोरंजन किया। मुनीश चावला एडिशनल वाइस प्रेसिडेन्ट ओमेक्स ने बताया कि कनॉट प्लेस को इस तरह से बनाया गया है, जिसमें लोग अपने बच्चों के साथ पहुंचकर लुत्फ उठा सकें।


