ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर बच्चों ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी
ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ,जिसमें बच्चों ने विज्ञान से संबंधित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए

ग्रेटर नोएडा। ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ,जिसमें बच्चों ने विज्ञान से संबंधित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए।
प्रदर्शनी में शामिल अतिथियों ने बच्चों द्वारा लगयी गयी प्रदर्शनी को सराहा। यह प्रदर्शनी पर्यावरण, जलीय जीव जन्तु संरक्षण, वन डिस्ट्रक्ट वन प्रोडक्ट, गंगा अवतरण की कहानी, जलवायु परिवर्तन, शुद्ध पेय जल के साथ वैज्ञानिकों को भी समर्पित किया गयाद्य इसके अलावा एलेक्ट्रॉनिक वेस्ट के सही प्रबंधन की उपयोगिता समझाते हुए एक नाटक का भी आयोजन किया गया।

मेरा अपशिष्टदृ मेरी जिम्मेदारी परियोजना के अंतर्गत विद्यार्थियों ने ठोस,तरल तथा ई वेस्ट पर भी प्रकाश डाला। प्री प्राइमरी कक्षा के छोटे छोटे बच्चों ने भी विज्ञान के प्रयोग किए। प्राइमरी के छात्रों ने परिवहन का विकास तथा सौरमंडल के मॉडल द्वारा विज्ञान समझाया।
कंप्यूटर विभाग के विद्यार्थींयों ने संचार का विकास दिखाया तथा कोडिंग द्वारा चलता फिरता रोबोट बनाया। स्कूल के प्रधानाचार्या अदिति बासु रॉय ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों तथा दर्शकों में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करना तथा समाज को जागरुक करना है।
विज्ञान के प्रयोग द्वारा सीखने की क्षमता को बढ़ाना और विज्ञान के मार्ग पर चलके देश को आगे बढ़ाना था। प्रदर्शनी में कई अतिथि शामिल हुए जो विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ हैं।


