वार्षिकोत्सव में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन
पदक पाने वाले प्रतिभागी बच्चों को किया गया सम्मानित

ग्रेटर नोएडा। सेन्ट जोसेस स्कूल का 18वां वार्षिकोत्सव मंं कक्षा 1 से 5वीं तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। उत्तर प्रदेश खेल विभाग के सेवानिवृत उपनिदेशक व सचिव शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम के सचिव राजेश कुमार शर्मा शामिल हुए, जिन्होंने मार्चपास्ट की सलामी ली व खेल शुरू होने की घोषणा की। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। विभिन्न स्पर्धाएं हुई जिसमें 100 मीटर बालक वर्ग कक्षा-2 में दौड़ में शौर्य शर्मा प्रथम, पीयूष शर्मा द्वितीय व अरनव तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा तीन बालक वर्ग में ओम गुप्ता प्रथम, प्रीति बधाना द्वितीय व आदर्श तीसरे स्थान पर रहे।
बालिका वर्ग में अनन्या मिश्रा प्रथम, जिया रानी द्वितीय और प्राची नागर तीसरे स्थान पर रही। कक्षा-4 बालक वर्ग में अर्व नागर प्रथम, विश्वेन्द्र पी. सिंह द्वीतीय और अभिनव सिंह तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में स्वाति नागर प्रथम, दीपिका भाटी द्वितीय और दिशिता दायत तीसरे स्थान पर रही। कक्षा-5 बालक वर्ग में नैतिक सिंह प्रथम, आलोक सिंह द्वितीय और अश्वनि उपाध्याय तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में कशिश शर्मा, शायली आकाक्षा द्वितीय और दीपू तीसरे स्थान पर रहे। हर्डल रेस कक्षा एक बालक वर्ग मे सक्षम शर्मा प्रथम, शिव तोगर द्वितीय और आदित्य शर्मा तीसरे स्थान पर रहे।


