वार्षिकोत्सव में भव्य सर्कस फैटेसिया का बच्चों ने किया प्रदर्शन
जी.डी. गोयंका पब्लिक में छात्रों को नैतिकता, सामाजिक मूल्यों के साथ-साथ सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा करने की प्रेरणा देते हुए स्वस्थ व जागरूक समाज की मजबूत नींव रख रहा है

ग्रेटर नोएडा। जी.डी. गोयंका पब्लिक में छात्रों को नैतिकता, सामाजिक मूल्यों के साथ-साथ सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा करने की प्रेरणा देते हुए स्वस्थ व जागरूक समाज की मजबूत नींव रख रहा है।
विद्यालय में कक्षा प्री प्राइमरी के विद्यार्थियों के द्वारा विली वोका सर्कस फैटेसिया को प्रदर्शित करने हेतु शनिवार को विद्यालय में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें सर्कस के विविध रूपों को प्रदर्शित किया गया। समारोह का प्रारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रेणू सहगल ने मुख्यातिथि प्रोफेसर डॉ. वैभव श्रीवास्तव, डीन जीएनआईओटी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. शिव प्रोग्राम डायरेक्टर जीएनआईओटी के साथ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजली अर्पित करके किया।
सर्वप्रथम नन्हें-मुन्हे छात्रों के द्वारा सर्कस की झलक, कलाबाजी, इंटर व जादू की अद्भुत प्रस्तुति तथा कार्टून डॉस, मैजिक शो, और भूत बाग्ला ने गणमान्य अतिथियों का मन मोह लिया तथा हास्य नाट्य को प्रदर्शित कर छात्रों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
छात्रों के द्वारा प्रस्तुत गोगा जादूगर दूर प्रदेश से गया है आपका दिल बहलाने फैन डॉस व रिबन डॉस ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अभिभावक अपने बच्चों में छिपे कौशल को मंच पर देखकर गौरवांवित हो गए।
अंत में मुख्यातिथि ने विद्यालय की उपलब्धियों की प्रशंसा की व छात्रों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय की एच एम सुहानी दौर ने कार्यक्रम में आए हुए गणमान्य अतिथियों एवं अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट कर भव्य समापन की घोषणा की।


