12 वीं के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाकर किया प्रदर्शन
संस्था के प्राचार्य विजय ध्रुव ने सभी बच्चों के उत्साह वर्धन करते हुए बधाई दी

खरोरा । शासकीय उच्चतर बं माध्यमिक विद्यालय बंगोली मे कक्षा 9 से 12 वीं के छात्र-छात्राओं ने विषय से संबंधित विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाकर प्रदर्शन किया। मॉडल मे वाटर पम्प व लाईट केंडल-यह सोलर से चलता है पेरीस्कोप,हैण्डपंप का सिद्धॉत, बेंजींग रिंग, स्मार्ट ग्रीन व क्लीन विलेज बंगोली ,लाईट से कैंडल मे परिवर्तन,वाटर लैंस,जल विद्युत उर्जा का सिद्धांत,पवन उर्जा,चुंबक का आकर्षण गुण, प्रत्येक क्रिया के विपरीत प्रतिक्रिया होती है ,क्षार मे विद्युत चालकता रेत घड़ी,बोट के मॉडल बनाये ।
मॉडल बनाने वाले छात्र-छात्राओं मे सर्वप्रथम सुधीर कुमार बॉधे पिता प्रेमसिंग बॉधे जो कुल पॉच मॉडल बनाये हैं तथा यह स्कूल के मेधावी छात्र के रुप मे जाने जाते हैं। इनके सभी मॉडल सराहनीय रहा धर्मेन्द्र,स्वाती, नताशा, विद्या,जागृति,देवप्यारी पटेल, मुस्कान, अंकित,योशिता, खिलेश्वरी, संध्या, जीत्तू, राहूल,वर्षा,पलक वर्मा (मेधावी छात्रा), अनीष वर्मा,प्रिया खूटे छात्र-छात्राओं ने भी अच्छे मॉडल बनाये। संस्था के प्राचार्य विजय ध्रुव ने सभी बच्चों के उत्साह वर्धन करते हुए बधाई दी ।


