रावतपुरा स्कूल के बच्चों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
एक तरफ पर्यावरण को हरा, भरा और बेहतर करने की बात होती है....

रायपुर। एक तरफ पर्यावरण को हरा, भरा और बेहतर करने की बात होती है, तो अक्सर जानकार वर्ग पर्यावरण के प्रति सतर्क होने की बात कहता दिखता है, पर इस परम्परा से एक कदम आगे बढ़कर बच्चों ने ड्राइंग बनाकर र्प्यावरण को बचाने, प्रदुषण की समस्या खत्म करने की मासूम अपील की।
रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल धनेली की ओर से आयोजित आर्ट कॉम्पिटिशन का। सेजबहार क्षेत्र में हुए आयोजन में स्कूल के बच्चों के साथ स्थानीय बच्चों ने ड्राइंग के साथ मेहंदी, रंगोली प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती उर्मिला दीक्षित ने विस्तार से पर्यावरण को हो रहे नुकसान और पर्यावरण को कैसे सुरक्षित रखा जाये इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किड्स इंटरनेशनल स्कूल धनेली में नर्सरी से कक्षा 8 वीं तक के लिए प्रवेश प्रारम्भ है।
स्कूल में बच्चों का बेहतर भविष्य गढ़ने के साथ शारीरिक और मानसिक विकास के लिए, खेल-कूद, स्मार्ट क्लास रूप, म्यूजिक क्लास के जरिये बच्चों को बौद्धिक स्तर बढ़ाया जाता है। कॉम्पिटिशन में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के साथ पैरेन्ट्स और स्कूल के शिक्षकगण भी मौजूद रहे।


