सीआरपीएफ केंद्र में मॉन्टेशरी के बच्चों ने वार्षिकोत्सव में मचाया धूम
सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में चल रहे मान्टेशरी स्कूल ने अपना वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया, जिसमें मुख्य अतिथि बबीता जून, अध्यक्षा, क्षेत्रीय परिवार कल्याण शामिल हुई, जिसका मुख्य अध्यापिका, मोन्टेसरी

ग्रेटर नोएडा। सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में चल रहे मान्टेशरी स्कूल ने अपना वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया, जिसमें मुख्य अतिथि बबीता जून, अध्यक्षा, क्षेत्रीय परिवार कल्याण शामिल हुई, जिसका मुख्य अध्यापिका, मोन्टेसरी स्कूल पुष्पगुछ देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के उद्घाटन में मेरीना थॉमस पत्नी पुलिस उप महानिरीक्षक, रेंज, सीआरपीएफ, ग्रेटर नोएडा, नीतू पत्नी कमाण्डेंट-235 बटालियन तथा अन्य अति गणमान्य व्यक्तियों उपस्थित थे।
विद्यालय के नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो मुख्य आकर्षण का केन्द्र था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विभिन्न क्षेत्र में अच्छे प्रदर्शन के लिए स्कूल के श्रेष्ठ बच्चों को ट्रॉफी प्रदान कर उन्हें उत्साहित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।
वार्षिकोत्सव के अवसर पर अवसर रेणुका, दीपिका, सौरेन, सहायक कमाण्डेंट, विद्यालय की अध्यापिकाएं, जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार व बल के अन्य अधिकारी, छात्र व छात्राएं तथा उनके अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


