लिटिल इंजन प्री स्कूल के बच्चों ने खेल दिवस पर अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन
बीटा-दो स्थित लिटिल इंजन प्री स्कूल डे केयर ने बड़े ही उत्साह और सौहार्द के बीच बच्चों के खेल दिवस को मनाया

ग्रेटर नोएडा। बीटा-दो स्थित लिटिल इंजन प्री स्कूल डे केयर ने बड़े ही उत्साह और सौहार्द के बीच बच्चों के खेल दिवस को मनाया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की वन्दना और दीप प्रज्वलन करके किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में लिटिल इन्जन स्कूल के डायरेक्टर संजय कोहली, और गलगोटिया विश्वविद्यालय से भगवत प्रसाद शर्मा शामिल हुए। लिटिल इंजन स्कूल की प्रिंसिपल अंजू कोहली ने अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों को गुलदस्ता भेंट करके उनका स्वागत किया।
इसके बाद स्कूल की खेल-कूद गतिविधियों और छात्रों की उपलब्धियों के बारे में एक संक्षिप्त वीडियो भी प्रिंसिपल अंजू कोहली ने साझा किया। इस खेल दिवस पर मशाल के साथ दीप जलाकर और गुब्बारों को आसमान में उड़ाती हुई प्रिंसिपल अन्जू कोहली ने खेल मीट ओपन की घोषणा की। बच्चों ने मार्च पास्ट, पी टी, योगा, जुम्बा और कराटे का जोरदार प्रदर्शन करके सभी को अचंम्भित कर दिया।
नन्हे बच्चे ने जटिल योग आसनों को बहुत ही सरलता के साथ करके दिखाया और अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया। प्रिंसिपल अँजू कोहली और भगवत प्रशाद शर्मा ने विजयी प्रतिभागी-बच्चों को अपने हाथों से मेडल पहना कर सम्मानित किया। और सफल कार्यक्रम के लिये अपने पूरे स्टाफ का आभार व्यक्त किया।


