ड्रीम इंडिया स्कूल के बच्चों ने नगर को किया गौरवान्वित
ड्रीम इंडिया स्कूल के बच्चों ने साइंस ओलंपियाड की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में टॉप 10 में स्थान पाकर नगर को गौरान्वित किया।

गौरेला। ड्रीम इंडिया स्कूल के बच्चों ने साइंस ओलंपियाड की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में टॉप 10 में स्थान पाकर नगर को गौरान्वित किया।इस संदर्भ में शाला के प्राचार्य डॉ. अतुल आर्थर ने बताया कि साइंस ओलंपियाड द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित ज्किया गया था जिसमे देश के लगभग 200 स्कूलों के 4000 प्रतियोगीयो ने परीक्षा में प्रतिनिधित्व किया जिसमें जूनियर कैटेगरी में कक्षा 3 री की तृषा नायक 10 वे स्थान और सीनियर कैटेगरी में कक्षा 9वी की मीनाक्षी दुबे ने 6वा स्थान प्राप्त किया। जिन्हें 11 फरवरी को मुंबई में एक बड़े समारोह में साइंस ओलंपियाड के संस्थापकों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
मीनाक्षी दुबे और तृषा नायक ने अपनी उपलब्धि का श्रेय शाला के शिक्षण पद्धति, प्ले वे एक्टिविटीज, शाला की तकनीकी शिक्षा ए शिक्षको के समर्पण और प्राचार्य के सहयोग को दिया है और बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओ से हमारे आत्मविश्वास और हमारे नजरिये को नई ताकत मिली है हमारी शाला में समय समय पर इस तरह की प्रतिगीताए होती रहती है। उक्त प्रतियोगिता में शाला की प्रेरणा आँचल, स्नेहा पटेल, नितेश डेविड , नॉमित भदौरिया, पार्थ वर्मा, आयुष गुप्ता, एवम प्रत्युष मसीह ने टॉप 100 में स्थान पाया है।
विद्यार्थियों को इस सफलता पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी आर एस परस्ते, असिस्टेंट बी ई ओ भूपेन्द्र कौशिक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, स्टेट हेड एन क्यूरी, जोनल मैनेजर विवेक श्रीवास्तव, ओबेद अकबर, नगर के आलोक तिवारी, सपन खत्री, पीयूष छाबरिया, राशिद खान, संतोष दुबे, संदीप सेन, एपीएस के नवीन जेम्स, शाहिद खान, घनश्याम ठाकुर, वेंडी विलयम ने शाला को शुभकामनाएं प्रदान की।


