बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं: सरकार
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि माता-पिता किसी तरह की अफवाह पर ध्यान दिये बिना अपने बच्चों को पोलियाे की खुराक अवश्य पिलाएं

नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि माता-पिता किसी तरह की अफवाह पर ध्यान दिये बिना अपने बच्चों को पोलियाे की खुराक अवश्य पिलाएं।
मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा कि हाल ही में एक कंपनी विशेष की पोलियो की दवा को गुणवत्ता में कमी के कारण सरकार ने पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम में उसके उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम में दूसरी कंपनियों की दवाओं को शामिल किया गया है।
इन कंपनियों की पोलियो की दवा का अच्छी तरह से परीक्षण किया गया है और उन्हें सुरक्षित पाया गया है।
बयान में कहा गया है कि पाेलियो की खुराक बिल्कुल सुरक्षित हैं और इससे लाखों बच्चों को पोलियो के घातक प्रभाव से बचाया गया है। सरकार विश्व स्वास्थ्य संगठन से सलाह लेकर पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम में शामिल दवाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की है।


