ग्रेजुएशन दिवस पर बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
सिग्मा-एक स्थित ग्रेटर नोएडा वर्ड स्कूल में छोटे बच्चों के लिए ग्रेजुएशन दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

ग्रेटर नोएडा। सिग्मा-एक स्थित ग्रेटर नोएडा वर्ड स्कूल में छोटे बच्चों के लिए ग्रेजुएशन दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस समारोह में छोटे-छोटे बच्चों ने प्रधानाचार्य व उप प्रधानाचार्य को एक-एक पेड़ भेंट मे देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा कविता के माध्यम से सभी को पेड़ लगाने व पर्यावरण बचाने का संदेश प्रसारित किया। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न वेशभूषा धारण कर कविताएं प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
इस कार्यक्रम में अभिभावकों को बुलाया गया था। प्रधानाचार्य मंजू कौल रैना ने सभी लोगों को संबोधित किया तथा उत्तीर्ण बच्चों को उनके प्रगति प्रमाण पत्र वितरित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि सभी लगातर अच्छे अंक प्राप्त करते रहें। उप प्रधानाचार्य मेहर अफसां ने सभी आगंतुकों को बधाई देते हुए कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की।


