बच्चों ने सौर ऊर्जा की उपयोगिता के बारे में जाना
एसेन्ट इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान वर्ग के छात्रों के लिए सौर ऊर्जा पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया
ग्रेटर नोएडा। एसेन्ट इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान वर्ग के छात्रों के लिए सौर ऊर्जा पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
प्रो. डॉ. एचके.सेहाजवानी ने छात्रों को सौर ऊर्जा के बारे में प्राथमिक स्तर से लेकर उच्चतम स्तर तक की जानकारी दी। इस कार्यक्रम के तहत छात्रों को सोलर पैनल, सोलर इनर्जी की उपयोगिता सहित तकनीकी पहलू के बारे में जीवन से संबन्धित उदाहरणों को लेते हुए, छात्रों को सेालर एनर्जी के उपयोगों के बारे में समझाया। डॉ. एचके. सेहाजवानी ने कार्यशाला की शुरुआत स्टार्ट स्माल, थिन्क बिग के साथ किया। और छात्रों को बताया कि छोटी शुरुआत अपने आप में बड़े उद्देश्य तक पहुंचने में मदद करती है।
वहीं पर डॉ. एचके.सेहाजवानी ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोलर एनर्जी की कार्य प्रणाली से अवगत कराया। यह कार्यशाला चार घंटे तक चली जिसमें विज्ञान वर्ग के कक्षा-11 एवं कक्षा-12 के कुल 90 छात्रों ने हिस्सा लिया। छात्रों ने अपने प्रश्नों के माध्यम से सोलर एनर्जी के बारे में जानने की उत्सुकता दिखाई।
इस कार्यशाला में विज्ञान व प्रद्यौगिकी के अध्यापक दिनेश कुमार, कलामुद्दीन व राजेश पाण्डेय उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र बंसल ने छात्रों को सोलर एनर्जी के क्षेत्र में प्रोजेक्ट बनाने व नई खोज में भाग लेने की प्रेरण दी।


