सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने बटोरी तारीफ
नगर के नवीन प्राथमिक षाला में गणतंत्र दिवस के पुर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां शाला के नन्हे बच्चो ने अपनी कला का प्रस्तुति दे नगरवासीयों की वाह वाही लूटी

खरोरा। नगर के नवीन प्राथमिक षाला में गणतंत्र दिवस के पुर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां शाला के नन्हे बच्चो ने अपनी कला का प्रस्तुति दे नगरवासीयों की वाह वाही लूटी।
नगर के प्राथतिक षाला में राजीव अग्रवाल के मुख्यअतिथ्य में व निषा अरविन्द देवंागन के अध्यक्षता में रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्म का आयोजन रखा गया कार्यक्रम के उद्बोधन में राजीव अग्रवाल ने बच्चो के लक्ष्य के प्राप्ति करने जी तोड़ मेहनत करने की बात कह प्राथमिक अध्ययन को बच्चो के भविश्य की जीव बताया।
वही कार्यक्रम में उपस्थीत जगीन्दर सलूजा व ईष्वरी देवंागन ने कक्षा में प्रथम आने बच्चो के 1000 व 500 नगद पुस्कार की घोशणा की तत् प्ष्चात प्राथमिक षाला के बच्चो का राउत नाचा ,सुआ नृत्य ,कर्मा नृत्य , पंथी नृत्यो ने दर्षको से खुब ताली बटोरी वही फिल्मी गीतो से डांस कर खूब ताली बटोरी। कार्य्रम में कन्दानी ग्रुप ,खुषबु ग्रुप ,भारती ग्रुप ,नीलम ,अभिशेक ग्रुप ,झरना ग्रुप ने आकर्शक प्रस्तुति दी।


