वार्षिक स्कॉलर्स अवार्ड समारोह में बच्चों को किया गया सम्मानित
जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल ने सत्र दृ 2022-23 के लिए वार्षिक स्कॉलर्स अवार्ड समारोह का आयोजन किया

ग्रेटर नोएडा। जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल ने सत्र दृ 2022-23 के लिए वार्षिक स्कॉलर्स अवार्ड समारोह का आयोजन किया। कक्षा एक से 12वीं तक के छात्र जिन्होंने विद्यालयी शैक्षिक व सह शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
इस अवसर को मुख्य अतिथि शाहिद सईद, प्रभारी राष्ट्रीय मीडिया , मुस्लिम राष्ट्रीय मंच। दूसरे भाग में मुख्य अतिथि डॉ. सुरेश गौर (पी आर गुरु डॉक्टर ऑफ लेटर्स डी. लिट. ने अभिभावकों की उपस्थिति से और भी खास बनाया। विद्यालय की प्रधानाचार्या, डॉ. रेणु सहगल ने अपने स्वागत भाषण में,शिक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया तथा शिक्षार्थियों की प्रशंसा की।

इस दौरान विद्यार्थियों को बैज देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने जोर देकर कहा कि देश के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना प्रत्येक शैक्षणिक संस्थान का कर्तव्य है ताकि वे देश के शिक्षित, जिम्मेदार सहभागी नागरिक बनें।

कार्यक्रम को एक नृत्य और गीत के साथ यादगार बनाया गया। कार्यक्रम का समापन हेड मिस्ट्रेस सुहानी दौर द्वारा वोट ऑफ थैंक्स के साथ हुआ। उन्होंने इस यादगार अवसर को एक शानदार एवं सफल बनाने के लिए मुख्य अतिथि और माता-पिता को धन्यवाद दिया।


