Top
Begin typing your search above and press return to search.

वार्षिक खेलोत्सव में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति, प्रतिभावान बच्चे हुए पुरस्कृत

एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में कोलॉ क्रेम वार्षिक खेलोत्सव एवं सांस्कृतिक दिवस जंगल सफारी का आयोजन किया गया

वार्षिक खेलोत्सव में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति, प्रतिभावान बच्चे हुए पुरस्कृत
X

ग्रेटर नोएडा। एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में कोलॉ क्रेम वार्षिक खेलोत्सव एवं सांस्कृतिक दिवस जंगल सफारी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों एवं अभिभावकों के स्वागत एवं अभिनंदन से हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक वी.के. शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन से सांस्कृतिक कार्यक्रम की अविरल श्रृंखला प्रारंभ हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कहा कि बच्चे वास्तव में सच्चाई एवं ईश्वर के अतिप्रिय होते हैं अतएवं इनकी देखरेख पठन-पाठन उच्च संस्कार युक्त करना अभिभावकों एवं विद्यालय का प्रथम दायित्व होता है, ताकि छात्र भविष्य में परिवार समाज एवं देश के प्रति अपने उत्तरदायित्व का सम्यक निर्वहन कर सकें।

उत्सव की इस अनुपम बेला में प्राचार्या प्रीति शर्मा ने छात्रों के लिए वर्ष भर कराए गए शैक्षिक क्रिया कलापों एवं खेल तथा पाठ्यक्रम सहगामी क्रियाओं हेतु किए गए प्रयासों का क्रमिक वार्षिक विवरण प्रस्तुत किया गया।

नन्हें बच्चों के समूह गायन को सुनकर उपस्थित जन समूह अनाया सही गुनगुना ने हेतु विवश हो गया। मयूर नृत्य की अनुपम प्रस्तुति से जंगल के प्राकृतिक सौंदर्य का मनमोहक दृश्य प्रस्तुत हो उठा। नौनिहालों के लिए जंगली जानवरों से संबंधित विविध दौड़ प्रतियोगिताओं हनी वीरेस, टाइगररेस, वनीरेस, पांडारेस, मंकी रेस का आयोजन हुआ।

विजयी प्रतिभागियों को संस्थान समूह के निदेशक सिद्धार्थ शर्मा एवं श्रुति शर्मा द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। अनंतिम प्रस्तुति ग्रैंड फिनाले में समस्त छात्रों द्वारा नृत्य प्रस्तुति ने अभिभावकों के दिलों में अविस्मरणीय छाप छोड़ गई।

कार्यक्रम का समापन उपप्राचार्य जयवीर डागर द्वारा अतिथियों अभिभावकों कार्यक्रम सहयोगियों एवं शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किए। कार्यक्रम में आशा शर्मा, वैभव शर्मा चारू शर्मा, शैक्षिक सलाहकार एस.पी.सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it