एपीजे इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
एपीजे इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा ने विद्यालय का वार्षिकोत्सव अनवरत बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया

ग्रेटर नोएडा। एपीजे इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा ने विद्यालय का वार्षिकोत्सव अनवरत बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि पुष्कर वोहरा, सीबीएसई दिल्ली बोर्ड ट्रेनिंग विंग के निदेशक और प्रमुख थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तेज प्रताप मिश्रा सीडीओ गौतम बुद्ध नगर और वरुण सिंह भाटी पैरा एथलीट इंडिया, अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या डॉ. सरिता पांडे ने सभी मुख्य अतिथियों और एन. एन. नय्यर, एपीजे एजुकेशन सोसाइटी के वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी व शरद तिवारी, एपीजे एजुकेशन सोसाइटी के शिक्षा अधिकारी के साथ दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया। छात्रों द्वारा दीप मंत्रों का मंत्रमुग्ध उच्चारण किया गया। कार्यक्रम को निर्विघ्न संपन्न करने के लिए विद्यालय की छात्राओं ने गणेश वंदना की मनमोहक प्रस्तुति दी।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ सरिता पांडे ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट 2021-2022 प्रस्तुत की और सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्रतिभावान बच्चों को मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि तेज प्रताप मिश्रा ने सबको संबोधित करते हुए सर्वप्रथम विद्यालय के संस्थापक एवं प्रधानाचार्या का धन्यवाद किया और कहा आरोग्यता ही इस शरीर को स्वस्थ रखने का सबसे बड़ा साधन है।
उन्होंने कोरोना के प्रभाव से भी सबको सजग रहने को कहा। उन्होंने जय विज्ञान, जय अनुसंधान का उद्गोषण करते हुए अपने संभाषण को विराम दिया और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रदान की।
विद्यालय के कार्यक्रम अनवरत में टाइगर की कहानी,लक्ष्मी बाई, छत्रपति शिवाजी, गौतम बुद्ध की प्रेरणाप्रद कहानियों को विद्यार्थियों ने बड़े मनमोहक ढंग से प्रस्तुत किया और यह शिक्षा दी समय निरंतर चलता रहता है और हमें इसी के साथ निरंतर चलते रहना चाहिए कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।


