एडवेंचर कैंप में बच्चों ने जमकर की मस्ती
बच्चों के मानसिक विकास के लिए शिक्षा की जितनी जरुरत होती है, उसी प्रकार उनके शारीरिक विकास व मनोरंजन के लिए खेलकूद की आवश्यकता होती

ग्रेटर नोएडा। बच्चों के मानसिक विकास के लिए शिक्षा की जितनी जरुरत होती है, उसी प्रकार उनके शारीरिक विकास व मनोरंजन के लिए खेलकूद की आवश्यकता होती है।
इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में प्रधानाचार्या डॉ. रेणू सहगल के मार्गदर्शन में मनोरंजन और खेलकूद का आयोजन कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा पांच तक के छात्रों के लिए क्लाइंब-अप के सौजन्य से एडवेंचर कैंप तथा कक्षा 6 से 8 एवं 9 और 11 के छात्रों के लिए थ्री-डी फिल्म जुमान्जी-2 देखने का प्रबंध किया गया।
एडवेंचर कैंप में सुबह से शाम तक बच्चों ने साहसिक गतिविधियों जैसे कि वाल क्लाइ िबंग, वर्मा ब्रिज, कमांडो नेट, टग ऑफ वार, स्पाइडर वेब, डांसिंग ब बू, टायर टावर, बैलेंस बीम इत्यादि में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस कैंप में छात्रों की अध्यापिकाएं तथा विद्यालय के अन्य सहायक कर्मचारी उनकी सहायता के लिए उपस्थित थे।
विद्यालय में ऐसे आयोजनों से बच्चों का उत्साह बढ़ता है और कुछ नया समझने और सीखने का मौका मिलता है। बच्चों में अनेक प्रतिभाएं छिपी होती हैं, सही परख न मिलने पर जो सामने नहीं आ पाती। बच्चों में नई नई चीजों को जानने की उत्सुकता होती है।


