दिल्ली में बच्चों के झगड़े ने लिया झड़प का रूप, दो समूहों में जमकर हुई पत्थरबाजी, 37 लोग हिरासत में
राजधानी दिल्ली वेलकम इलाके में दो समुदाय के बीच पुरानी झड़प को लेकर बुधवार की रात दोनों पक्षों के लोग फिर आमने सामने हो गए

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली वेलकम इलाके में दो समुदाय के बीच पुरानी झड़प को लेकर बुधवार की रात दोनों पक्षों के लोग फिर आमने सामने हो गए। पहले हाथापाई हुई विवाद इतना बढ़ा कि दोनों समुदाय के लोगों ने एक दूसरे पर पत्थरबाजी शुरू हो गई। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने 37 लोगों को हिरासत में लिया है।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया, “बीती रात करीब 9.50 बजे पीएस वेलकम क्षेत्र में फोटो चौक के पास दो समुदायों के लोगों के बीच झगड़े को लेकर पीसीआर कॉल आई। सूचना मिलने पर घटना स्थल पर तुरंत पुलिस की टीम पहुंची, साथ ही फोर्स को भी तैनात कर दिया गया।
शुरुआती जांच में पता चला कि वेलकम इलाके के एक्स एंड वाई ब्लॉक के पार्क बच्चों के बीच पार्क में खेलते समय झगड़ा हुआ था। जिसके कारण दो समुदायों के बीच हाथापाई हुई।
सांप्रदायिक तनाव की आशंका जताते हुए कुछ लोगों ने पुलिस को खबर की, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और इलाके में भारी बल तैनात कर दिया गया।


