ड्रोन फ्लाइंग प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह साथ लिया हिस्सा
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

ग्रेटर नोएडा। जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में एक दिवसीय इंटर कॉलेज ड्रोन फ्लाइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में रोबोटिक्स, स्वचालन, औद्योगिक समाधान और ड्रोन प्रौद्योगिकी विषय सहित अन्य विविध कैटेगरी में 10 टीमों ने भाग लिया, जिसमें उन्होंने कई तरह की बाधाओं में अपने ड्रोन का प्रदर्शन किया।

रेडबर्ड एविएशन प्रा. लिमिटेड ने भी प्रतियोगिता में शामिल होकर अपने नैनो ड्रोन का प्रदर्शन किया और ड्रोन वर्कशॉप एवं ड्रोन फ्लाइंग सिमुलेटर के साथ छात्रों का ज्ञान वर्धन किया। जिससे कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों को ड्रोन फ्लाइंग तकनीक को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिली।
एकेटीयू लखनऊ में इनोवेशन हब के हैड प्रोफेसर महीप सिंह और इनोवेशन एण्ड इन्क्यूबेशन एसोसिएट डीन डॉ. अनुज शर्मा प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के सदस्य रहे जिन्होंने कठिन मूल्यांकन के बाद एसआरएमसीईएम लखनऊ की टीम को विजेता घोषित किया।
आरकेजीआईटी गाजियाबाद ने दूसरा और जेएसएस की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जीएल बजाज शिक्षण संस्थान के वाइस चेयरमैन डॉ. पंकज अग्रवाल ने सभी विजेता टीमों को प्रसस्ति पत्र और पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया।
इस दौरान कॉलेज के निदेशक डॉ. मानस मिश्रा और सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


