वार्षिक खेल उत्सव स्पर्धा में बच्चों ने उत्साह के साथ लिया हिस्सा
जी.एन.आई.ओ.टी. तकनीकी संस्थान में चल रहे वार्षिक खेल उत्सव ष्स्पर्धा-2023 का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ

ग्रेटर नोएडा। जी.एन.आई.ओ.टी. तकनीकी संस्थान में चल रहे वार्षिक खेल उत्सव ष्स्पर्धा-2023 का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. रीता जयरथ, भारत की अग्रणी महिला एथलीटों में से एक), संस्थान के निदेशक डॉ. धीरज गुप्ता, डीन एकेडेमिक्स डॉ. संजय कटिआर और डॉ. इकबाल अहमद खान (डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर) ने दीप प्रज्वलन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की।
जिसके बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, विभिन्न विभागों द्वारा मार्च पास्ट किया गया और इसी के साथ डॉ. रीता जयरथ ने अपने सम्बोधन में सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को खेलों के लिए प्रोत्साहित करते हुए अपना आशीर्वाद दिया।

संस्थान के निदेशक डॉ. धीरज गुप्ता ने सभी छात्रों को खेल के महत्व को समझते हुए कहा कि खेल शारीरिकरूप से चुस्त बनने, मौज-मस्ती करने और अपने साथियों के साथ सह-अस्तित्व को समझने का एक शानदार तरीका है। इस स्पर्धा में मुख्य रूप से 12 खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़ और फुटबॉल, खो-खो, कबड्डी, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल और क्रिकेट सहित विभिन्न ट्रैक इवेंट आयोजित किए गए।


