अक्षय तृतीया पर गुड्डा-गुड़ियों की शादी में बच्चे मस्त
बुधवार को अक्षय तृतीया है। इस दिन शुभ कार्यो मसलन शादी ब्याह नए भवन का उद्दघाटन, दुकान के शुभारंभ के लिए बहुत अच्छा तिथि माना जाता है

खरोरा। बुधवार को अक्षय तृतीया है। इस दिन शुभ कार्यो मसलन शादी ब्याह नए भवन का उद्दघाटन, दुकान के शुभारंभ के लिए बहुत अच्छा तिथि माना जाता है। इस तिथि को खरोरा सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में ढेर सारी शादी का आयोजन भी होने जा रहा है।
अक्ती पर्व को लेकर युवतियो एवं छोटे बच्चों में भी खास उत्साह देखा जा रहा है। बाजार में दो दिनों से मिट्टी से बने छोटे- छोटे गुड्डे,गुड़िया पहुच चुके है।इनका भी विवाह रचाने की परम्परा है।
बच्चों द्वारा घर के आंगन में बकायदा मंडप भी सजाया जाता है। लोग विवाह के लिए बाजार में सामान खरीदी के लिए जूट हुए है।बर्तन, कपड़ा, ज्वेलरी,किराना,फैंसी दुकानों सहित अन्य दुकानों में भीड़ देखी जा रही है।सबसे ज्यादा चहल पहल कपड़ा ,बर्तन एवं सराफा की दुकानो में हैं।
अक्षय तृतीया का पर्व 18 अप्रैल यानी आज मनाया जाएगा।इस बार अक्षय तृतीया पर सर्वार्थसिद्धि योग बन रहा है। जो सम्प्पति और नई वस्तुओ की खरीदी के लिए बेहद शुभ है।इसी दिन से वैवाहिक कार्यक्रमो की भी शुरुआत होगी। इस दिन 3 शुभ योग बन रहे है। 35 साल बाद बनने वाले इस शुभ मुहूर्त को शादियों के लिए सबसे बेहतर बताया जा रहा है।
खरीदारी के लिए भी ज्योतिषीयो ने इसे श्रेष्ठ समय बताया है। इसी दिन भगवान परसुराम की जयंती मनाई जाएगी। अक्षय तृतीया पर इसबार 11 साल बाद 24 घण्टे का सर्वाथ सिद्धि योग का महा योग बन रहा है।


