बच्चे ही देश का भविष्य : मित्तल
एनएच 24 स्थित सुंदरदीप वर्ल्ड स्कूल का वार्षिकोत्सव दीपोत्सव धूमधाम से मनाया गया

गाजियाबाद। एनएच 24 स्थित सुंदरदीप वर्ल्ड स्कूल का वार्षिकोत्सव दीपोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव में स्कूल के बच्चों ने अपने रंगारंग कार्यक्रमों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वार्षिकोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. एपी मित्तल, विशिष्ट अतिथि राजकीय इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य सुधा कटियार, प्रेम गोस्वामी, स्कूल के चेयरमैन महेंन्द्र अग्रवाल, वाईस चेयरमैन अखिल अग्रवाल व प्रधानाचार्य अर्चना श्रीवास्तव ने दीप जलाकर किया।
मुख्य अतिथि एपी मित्तल ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं, अत: उन्हें बचपन से ही इस प्रकार की शिक्षा दी जानी चाहिए कि वे हर प्रकार की चुनौती का सामना कर उन पर विजय प्राप्त कर सकें और समाज व देश को नई उंचाई तक ले जा सकें। विशिष्ट अतिथि सुधा कटियार व प्रेम गोस्वामी ने कहा कि बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा देकर ही एक अच्छा व सच्चा नागरिक बनाया जा सकता है।
स्कूल के चेयरमैन महेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए उन्हें शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद व कल्चरल एक्टिविटीज में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाना भी जरूरी है। वाईस चेयरमैन अखिल अग्रवाल ने कहा कि बच्चों को स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास होता है। इसके लिए बच्चों को खेलकूद व कल्चरल एक्टविटीज में अवश्य भाग लेना चाहिए। सरस्वती वंदना के पश्चात स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
उन्होंने फिल्मी गानों के साथ लोकगीतों पर भी नृत्य कर अपनी प्रतिभा दिखाई। स्कूल की प्रधानाचार्य अर्चना श्रीवास्तव ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और बताया कि स्कूल के बच्चे शिक्षा ही नहीं खेलकूद व कल्चरल एक्टिविटीज में भी आगे हैं।


