देश पर बाल यौन शोषण एक दाग : शिवराज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्चों का यौन शोषण करने वाले अपराधियों को मृत्यदण्ड दिए जाने की आवश्यकता पर बल दिया है
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्चों का यौन शोषण करने वाले अपराधियों को मृत्यदण्ड दिए जाने की आवश्यकता पर बल दिया है।
श्री चौहान ने कहा कि ‘‘ मैं कैलाश सत्यार्थी के प्रयासों की प्रशंसा करता हूं जिन्होंने अपनी पूरा जीवन बच्चों के अधिकारों के लिए लडते हुए बिता दिया। यह बच्चे हमारे भविष्य हैं और हमें उन्हें सभी तरह की बुराईयों से बचाने की जरूरत है।
उन्होंने श्री सत्यार्थी को भरोसा दिलाया कि मेरी सरकार आपके साथ है ,मध्यप्रदेश की साढे सात करोड आबादी आपके साथ है। कैलाश सत्यार्थी ने मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत समर्थन पर कहा कि ‘‘ हमारे महान देश पर बाल यौन शोषण एक दाग है।
मध्य प्रदेश एक ऐसा राज्य है जहां पोस्को से संबधित सारे मामलाें को अगले चार वर्षों में निपटा लिया जाएगा। मुझे विश्वास है कि इस प्रदेश में एक सक्रिय मुख्यमंत्री हैं।
मुझे यकीन है कि बाल यौन शोषण से मुक्ति पाने के लिए यह राज्य कोई कसर नहीं रखेगा। यदि हम मिलकर साथ काम करें तो पूरा मध्य प्रदेश शीघ्र ही बाल यौन शोषण से मुक्ति पा लेगा ।
भोपाल के नागरिकों ने भारत यात्रा में शामिल होकर बाल यौन शोषण रोको तथा बाल तस्करी बंद करो के नारे लगाते हुए दशहरा मैदान और टीटी नगर का भ्रमण किया।
मुख्यमंत्री से मिंलने के बाद श्री सत्यार्थी ने भोपाल स्कूल आफ सोशल साइंसेज के 1500 छात्रों को बच्चों के प्रति अपराध के बारे में सजग बनाने के लिए संबोधित किया तथा उनसे देश के भविष्य के लिए अपना थोडा सा योगदान प्रदान करने का अनुरोध किया।
बाल शोषण तथा तस्करी के घृणित अपराध पर जन जागरण निर्मित करने के लिए भारत यात्रा मध्य प्रदेश में भोपाल, इंदौर तथा कैलाश सत्यार्थी के गृहनगर विदिशा से होेकर गुजरी।


