बाल अधिकार सप्ताह 16 से 20 तक
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय 16 से 20 नवंबर तक बाल अधिकार सप्ताह का आयोजन करेगा

नई दिल्ली। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय 16 से 20 नवंबर तक बाल अधिकार सप्ताह का आयोजन करेगा और इस दौरान बाल देखभाल संस्थानों (सीसीआई) में रहने वाले बालकों के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमें ये बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे ।
मंत्रालय की आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार बाल अधिकार सप्ताह को ‘हौसला-2017’ के रूप में मनाया जाएगा ।इस दौरान इन बच्चों के लिए बाल संसद, चित्रकला प्रतियोगिता, एथलेटिक मीट, फुटबाल, शतरंज प्रतियोगिता और वाक लेखन जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम का समापन समारोह अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस 20 नवंबर को होगा जिसमें विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस समारोह में क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर और सुश्री मिताली राज को आमंत्रित किया गया है।
‘हौसला-2017’ सप्ताह के पहले दिन 16 नवंबर को यहां बाल संसद का आयोजन किया जाएगा। बाल संसद में सभी राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों के बाल देखभाल संस्थानों के बच्चे प्रतिभागी करेंगे। कार्यक्रम में 14 से 18 आयु वर्ग के कुल 36 बच्चे हिस्सा लेगें। पहले दिन चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा।
कार्यक्रम के दूसरे दिन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा एक ही पृष्ठ भूमि पर पूरे देश में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन बाल देखभाल संस्थानों द्वारा किया जाएगा।
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले बच्चो द्वारा बनायी गयी चित्रकलाओं का चयन तीन न्यायधीशों के पैनल द्वारा किया जाएगा। शेष दिनों में बच्चों के लिए एथलेटिक्स, शतंरज प्रतियोगिता और फुटबाल मैच आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।


