युवक पर गोली चलाई बाल-बाल बचा
तिगांव में दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर गोली चला दी, जिससे वह बाल-बाल बचा.....

फरीदाबाद। तिगांव में दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर गोली चला दी, जिससे वह बाल-बाल बचा। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक गोली चलाने वाला भाग चुका था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं। तिगांव में दो परिवारों की पिछले कई साल से पुरानी रंजिश चली आ रही है। प्रमोद नाम के युवक ने बताया कि शाम साढे चार बजे मुकटिया मोहल्ले में खड़ा था। तभी एक युवक आया और बदतमीजी करने लगा। विरोध करने पर जाने से मारने की नियत से उस पर गोली चला दी। गोली कंधे ऊपर से निकल गई। गोली चलने की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग एकत्र हो गए। लोगों को एकत्र होता देख पकड़े जाने के डर से युवक मौके से भाग गया। इस घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम के 100 नंबर पर दी।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी राधेश्याम का कहना है कि पुलिस कंट्रोल रूप से गोली चलने की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। जांच के दौरान न तो दीवार पर गोली के निशान मिले है और न ही गोली को कोई खोल मिला है। प्रमोद की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है।


