साइबर दुनिया में हो सकता है बच्चे का शोषण
आज की इस डिजिटल दुनिया में हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है

नोएडा। आज की इस डिजिटल दुनिया में हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है। फिर चाहे वह बुजुर्ग हो, युवा हो या बच्चें। सभी अपने-अपने कामों और एंटरटेनमेंट के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंटरनेट के जरिए कोई आपके बच्चे को हानि पहुंचा सकता है। शायद आपको सुनकर ताजुब हुआ हो लेकिन यह सच है।
साइबर दुनिया में भी ऐसे लोग मौजूद हैं जो इंटरनेट के जरिए आपके बच्चे को परेशान कर सकते हैं व बच्चों को इंटरनेट के जरिए शोषण कर सकते हैं। इससे बच्चों को सुरक्षित रखने और पेरेंट्स को जानकारी देने के लिए सेक्टर-38 स्थित किडजानिया ने माइक्रोसोफ्ट कंपनी के साथ हाथ मिलाया है।
बच्चों पर रखे नजर
वरिष्ठ मनोरोग विषेशज्ञ डॉ. ज्योति कपूर की मानें तो अभिभावक को बच्चे के आसपास के माहौल के बारे में काफी सतर्क और सजग रहना चाहिए, और यह रवैया साइबर व भौतिक दोनों ही दुनियाओं में अपनाने की जरूरत है। बेशक, हम टैक्नोलॉजी की व्यापक संभावनाओं से काफी लाभ उठाते हैं लेकिन हमें इसे सुरक्षित व सुखद अनुभव बनाने के लिए सभी उपलब्ध सुरक्षा सावधानियों का भी इस्तेमाल करना चाहिए।
डॉ. कपूर ने बताया कि जिस तरह आज स्कूलों में छोटी उम्र में ही कंप्यूटर ट्रेनिंग दी जाती है। इसके साथ जरूरत है कि स्कूल बच्चों को साइबर एथिक्स की भी जानकारी दें ताकि बच्चों को किसी भी तरह के साइबर खतरे से सेफ रखा जा सके।


