Begin typing your search above and press return to search.
भागवत के काफिले की गाड़ी के चपेट में आने से बालक की मृत्यु
राजस्थान के अलवर जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत के काफिले की जैमर गाड़ी मोटरसाइकिल से टकरा जाने पर एक बालक की मौत

अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत के काफिले की जैमर गाड़ी मोटरसाइकिल से टकरा जाने पर एक बालक की मौत हो गई जबकि उसके दादा सरपंच चेतराम घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्री भागवत तिजारा के पास गहनकर में 123 वर्षीय बाबा कमलनाथ आश्रम जा रहे थे इसी दौरान मुंडावर से निकलते वक्त श्योपुर चौराहे के पास इनके काफिले में शामिल गाड़ी सरपंच की मोटरसाइकिल से टकरा गई।
हादसे में सरपंच का छह वर्षीय पोता सचिन की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि गंभीर रुप से घायल सरपंच को जयपुर भेज दिया गया।
इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम लगाने की कोशिश की। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर लोगों को शांत किया।
Next Story


