वैन के चपेट में आने से बच्चे की मौत
दादरी कोतवाली क्षेत्र में स्थित प्राइमरी पाठशाला में मिड-डे मील वितरित करने वाली एक वैन कार ने कक्षा एक छात्र को कुचल दिया
ग्रेटर नोएडा। दादरी कोतवाली क्षेत्र में स्थित प्राइमरी पाठशाला में मिड-डे मील वितरित करने वाली एक वैन कार ने कक्षा एक छात्र को कुचल दिया। हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर उपस्थित अध्यापकों ने आनन-फानन में छात्र को लहूलुहान अवस्था में तुरन्त अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना के बाद स्कूल की छुट्टी कर दी गई। सूचना पाकर पुलिस तथा प्रशासन के लोग भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। जिला बुलन्दशहर के गुलावठी क्षेत्र के भैंसरावली गांव का रहने वाला सोहनपाल परिवार सहित दादरी कस्बे में रहता है। परिवार में पत्नी और चार बच्चे थे। सोहनपाल का सबसे छोटा बेटा सचिन (6) कस्बे के प्राइमरी पाठशाला में पढ़ता था। सोमवार सुबह सचिन स्कूल गया था। स्कूल में सघन क्षेत्रीय समिति की ओर से मिड-डे मील की सप्लाई की जाती है। लगभग 10 बजे स्कूल में मिड-डे मील सप्लाई करने वाली वैन बच्चों के लिए खाना लेकर पहुंची थी। खाना सप्लाई करने के बाद वैन वापस लौट रही थी, तभी सचिन अचानक वैन की चपेट में आ गया। हादसे के बाद स्कूल में हडकम्प मच गया। अध्यापकों ने सचिन को लहूलुहान अवस्था में दादरी स्थित नवीन अस्पताल में भर्ती कराया।
गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसको गाजियाबाद स्थित यशोदा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर दादरी कोतवाली प्रभारी रामसेन सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर में उपजिलाधिकारी अमित कुमार सिंह तहसीलदार और तहसील स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने वैन को कब्जे में लेकर आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है। क्षेत्राधिकारी तृतीय दादरी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित परिजनों की ओर से मामले की तहरीर प्राप्त होने पर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


