डॉक्टर की लापरवाही से गई मासूम की जान
पंजाब के जालंधर में एक निजी अस्पताल के डॉक्टर पर ऑपरेशन दौरान लापरवाही से बच्चे की मौत का आरोप लगा है
जालंधर। पंजाब के जालंधर में एक निजी अस्पताल के डॉक्टर पर ऑपरेशन दौरान लापरवाही से बच्चे की मौत का आरोप लगा है।
पुलिस आयुक्त को दी एक शिकायत में जालंधर के गांव अठौला की शरनजीत कौर ने आज कहा कि उसके डेढ वर्षीय बच्चे करनदीप सिंह को हॉर्निया की तकलीफ थी जिसका ऑपरेशन करवाने के लिए वह जालंधर के दोआबा अस्पताल लाए थे।
उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने बताया था कि दूरबीन से ऑपरेशन किया जाएगा लेकिन डॉक्टर आशुतोष गुप्ता ने बड़ा चीरा लगा कर ऑपरेशन किया तथा इस दौरान बरती गई लापरवाही से बच्चे की मौत हो गई।
कौर ने बताया कि डॉक्टर से मौत का कारण पूछने पर गुप्ता ने उन्हे मुंह बंद रखने के लिए 25 हजार रूपए देने की पेशकश की और किसी प्रकार की शिकायत करने पर पुलिस केस दर्ज करवाने की धमकी दी।
उन्होंने बताया कि गरीब होने के कारण बच्चे के ऑपरेशन का खर्च जिला प्रशासन द्वारा किया गया था।
कौर ने पुलिस से मांग की है कि उसके मृत बच्चे का पोस्टमार्टम करवा कर मौत के कारण का पता लगाया जाए तथा दोषी डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।


