जिला कारागार में बाल एवं महिला पुस्तकालय की हुई शुरुआत
बिमटेक सीएसआर शाखा बिमटेक फाउंडेशन एवं रंगनाथन सोसाइटी फॉर सोशल वेलफेयर एण्ड लाइब्रेरी डेवलपमेन्ट ने जिला कारागार में महिला बंदियों एवं बच्चों के लिए अलग से भव्य पुस्तकालय की आधारशिला रखी

ग्रेटर नोएडा। बिमटेक सीएसआर शाखा बिमटेक फाउंडेशन एवं रंगनाथन सोसाइटी फॉर सोशल वेलफेयर एण्ड लाइब्रेरी डेवलपमेन्ट ने जिला कारागार में महिला बंदियों एवं बच्चों के लिए अलग से भव्य पुस्तकालय की आधारशिला रखी।
इस मौके पर बिमटेक बाल एवं महिला पुस्तकालय परियोजना की मुख्य परामर्शदाता शक्ति डॉली पत्नी डीआईडी कारागार लवकुमार मौजूद रही, जिन्होंने बिमटेक के निदेशक डॉ. हरिवंश चतुर्वेदी से इस प्रस्ताव के लिए चर्चा की थी। इस पुस्तकालय में महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित साहित्य का समावेश होगा।
बच्चों के लिए खिलौने एवं साहित्य भी इस प्रस्तावित पुस्तकालय का आकर्षण का केंद्र रहेगा। संस्था के अध्यक्ष डॉ. हरिवंश चतुर्वेदी ने बताया कि प्रथम चरण में बिमटेक बाल एवं महिला पुस्तकालय की स्थापनी उन्हीं कारागारों में होगी जहां पहले से ही बिमटेक पुस्तकालय चल रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह पुस्तकालय अपने आप में देश में पहला ऐसा पुस्तकालय होगा जो महिला बंदियों द्वारा संचालित किया जाएगा।
इस मौके पर बिमटेक की ओर से प्रो. वैशाली, प्रो. मोनिका, जोगिन्दर कुमार एवं संस्था के सचिव डॉ. ऋषि तिवारी ने शिरकत की, कारागार की ओर से विपिन मिश्र, कारागार अधीक्षक डॉ. राजेश सिंह, जेलर, सत्यप्रकाश जेलर मौजूद रहे।


