Top
Begin typing your search above and press return to search.

ईस्टर्न पेरीफेरल और यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले इंटरचेंज के कार्य का मुख्य सचिव ने किया शुभारंभ

उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा और जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्राम जगनपुर अफजलपुर के पास ईस्टर्न पेरिफेरल पर उतार-चढ़ाव के लिए इंटरचेंज के कार्य का शुभारंभ किया

ईस्टर्न पेरीफेरल और यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले इंटरचेंज के कार्य का मुख्य सचिव ने किया शुभारंभ
X

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा और जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्राम जगनपुर अफजलपुर के पास ईस्टर्न पेरिफेरल पर उतार-चढ़ाव के लिए इंटरचेंज के कार्य का शुभारंभ किया। यह इंटरचेंज 123 करोड रुपए की धनराशि से बनकर तैयार होगा, जो लगभग 18 माह में बनकर तैयार हो जाएगा।

पूरे विधि-विधान के साथ इंटरचेंज के कार्य का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि यह इंटरचेंज ज़ेवर में बनने वाले नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए मील का पत्थर साबित होगा तथा नोएडा हवाई अड्डे से गाज़ियाबाद, मेरठ, सहारनपुर के लोगों को भी सहूलियत होगी। साथ ही आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, हाथरस के लोग भी इंटरचेंज बनने पर नोएडा, ग्रेटर नोएडा बिना जाए सीधे मेरठ और गाज़ियाबाद जा सकेंगे।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि इस इंटरचेंज के बनने से नोएडा हवाई अड्डे की कनेक्टिविटी और सुगम होगी। ट्रैफिक की समस्या से राहत मिलेगी और धन और समय की भी बचत होगी।

गौरतलब है कि इंटरचेंज बनाने की मांग काफी लंबे समय से उठ रही थी। किसानों की मांग को लेकर यह इंटरचेंज का कार्य रुक गया था, लेकिन अब किसानों की मांगों को मान लिया गया है और उन्हें मुआवजा दिया जा रहा है। इसके बाद यह कार्य प्रारंभ हो गया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it