विकास कार्यों के लिए दादरी विधायक से मिले मुख्य सचिव
दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य कराने हेतु प्रदेश के मुख्य सचिव से नौएडा विकास प्राधिकरण में मुलाकात की

ग्रेटर नोएडा। दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य कराने हेतु प्रदेश के मुख्य सचिव से नौएडा विकास प्राधिकरण में मुलाकात की। दादरी विधायक ने मुख्य सचिव को ग्राम छपरौला, चिपियाना बुजुर्ग, सूरजपुर, तथा कुलेसरा स्थित कॉलोनियों में विकास कार्य कराने की मांग रखी।
विधायक का कहना है कि इन कॉलोनियों में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, तथा जिला पंचायत का अस्तित्व समाप्त होने के कारण विकास कार्य ठप पड़ा है। सभी कॉलोनियों में विकास कार्य कराने के लिए ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, तथा जिला पंचायत का कोई बजट नहीं है जिस कारण विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। दादरी नगर की रजिस्ट्री ड्यूटी तथा नक्शा पास की गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में जमा धनराशि से दादरी नगर में उत्तम स्टील (अंसल वाले) की रजिस्ट्री ड्यूटी तथा नक्शा पास की धनराशि से दादरी विधानसभा के प्रभावित ग्रामों में विकास कार्य कराये जाए।
गौरतलब है की दादरी नगर व आरआईडब्ल्यूजेड व उत्तम स्टील (अंसल वाले) की रजिस्ट्री ड्यूटी तथा नक्शा पास की धनराशि विगत कई वर्षो से बुलंदशहर विकास प्राधिकरण (बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण) में जमा है तथा दादरी नगर की रजिस्ट्री ड्यूटी तथा नक्शा पास की धनराशि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में विगत कई वर्षो से जमा है, जबकि इसका प्रयोग प्रभावित ग्रामों में विकास कार्य कराने के लिए किया जाना था। दादरी विधायक ने मोजर बेयर के कर्मचारियों का भी मुद्दा मुख्य सचिव से उठाया।
कर्मचारियों के हित में कंपनी की तालाबंदी को खुलवाने की भी बात कही। दादरी विधायक ने मुख्य सचिव से क्षेत्र के किसानो के हित की भी बाते रखी। विधायक ने कई वर्षो से अटके पड़े रूपवास बाईपास को जीटी रोड से जोड़ने में आ रही बाधा को दूर करने की भी बात कही। मुख्य सचिव ने विधायक को सभी समस्याओं का गहनता से लेते हुए शीघ्र निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।


