मुख्यमंत्री योगी की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- वादे करेंगे पूरे, सबका होगा विकास
देश की सर्वाधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार विधानसभा चुनाव-2017 के दौरान किए गए सभी वादे पूरा करेगी

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सरकार काम करेगी
लखनऊ, 19 मार्च। देश की सर्वाधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार विधानसभा चुनाव-2017 के दौरान किए गए सभी वादे पूरा करेगी।
रविवार को मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण करने के बाद आदित्यनाथ ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा,
"पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मभूमि और कर्मभूमि को नमन। हमारी सरकार दीनदयाल उपाध्याय के सपने को साकार करने के प्रति संकल्पित है।"
अदित्यनाथ ने कहा,
"हम प्रदेश की जनता को पूरी तरह आश्वस्त करना चाहते हैं कि राज्य सरकार उप्र को विकास और खुशहाली के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ाने के लिए जो भी प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता पड़ेगी, उसमें कहीं कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमारी सरकार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संकल्प पत्र-2017 में किए सभी वादों को पूरा करने के लिए कृत संकिल्पत है।"
योगी आदित्यनाथ की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें. -
महिलाओं को रोजगार देने पर फोकस: योगी आदित्यनाथ
महिला को समान अवसर देने और उनकी सुरक्षा में सरकार कोई कमी नहीं करेगी
सरकार जनता के कल्याण के लिए काम करेगी
शिक्षा में सुधार के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे
Govt will work for all section of society without any partiality, for this administration will be made accountable and answerable: UP CM pic.twitter.com/mlw3hlrdNl
— ANI UP (@ANINewsUP) March 19, 2017


