आज तीन बजे नोएडा पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 दिसम्बर के कार्यक्रम से पहले शनिवार को उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा आ रहे हैं

नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 दिसम्बर के कार्यक्रम से पहले शनिवार को उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा आ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी कई वर्षो से चले आ रहे मिथक को तोड़कर मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार नोएडा आ रहे हैं।
दरअसल, शनिवार सुबह बागपत में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री तीन बजे नोएडा आएंगे और यहां 25 दिसम्बर को होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे। प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना भी उनके साथ यहां रहेंगे। जानकारी के मुताबिक 23 दिसम्बर को करीब 3 बजे मुख्यमंत्री योगी का हेलिकॉप्टर बॉटेनिकल गार्डन में बनाए गए हेलीपैड पर लैंड करेगा। यहां पहले वह हेलीपैड का जायजा लेंगे और इसके बाद वह एमिटी यूनिवर्सिटी जाएंगे जहां कार्यक्रम के लिए स्टेज आदि तैयार किया जा रहा है।
इसके बाद योगी प्राधिकरण के अधिकारियों, जिला प्रशासन, पुलिस अधिकारियों, सांसद व विधायक संग बैठक कर सभी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। करीब एक घंटा 20 मिनट रुकने के बाद वह यहा से दिल्ली के लिए चले जाएंगे। एसएसपी लव कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के लिए तैयारियां चल रही हैं। इसके साथी ही 23 दिसम्बर और 25 दिसम्बर के लिए सुरक्षा की तैयारियां कर ली गई है।
आसपास की बिल्डिंगों पर तैनात होंगे सुरक्षा कर्मी
बता दें कि कार्यक्रम स्थल एमिटी यूनिवर्सिटी के आसपास की सभी बिल्डिंगों के ऊपर भी सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा सभी बिल्डिंग मालिकों को सूचित कर दिया गया है कि किसी भी बाहरी आदमी की एंट्री पर पूर्ण रोक लगा दे।
साथ ही बिल्डिंग में प्रवेश करने वाले लोगों के बारे में पूरी जानकारी नोट की जाए। कार्यक्रम के दौरान आसामानी सुरक्षा काफी अहम होती है। लिहाजा यहा स्नाइपरों की तैनाती की जाएगी।
कार्यक्रम स्थलों पर युद्ध स्तर पर काम
बॉटेनिकल गार्डन पर तीन हेली पैड बनाए गए हैं। जिनका काम आज पूरा हो गया है। तीनों हेलीपैड को एसपीजी ने हरी झंडी दे दी है। गुरुवार को पुलिस और प्रशासन का अमला यहां मौजूद रहा और आसपास सुरक्षा का जायजा लिया। इसके साथ ही एमिटी यूनिवर्सिटी में पीएम की जनसभा के लिए मंच बनाने का काम तेजी से चल रहा है। यहां आसपास बैरिकेडिंग •ाी की जा रही है।
सुरक्षा को लेकर हुआ रिहर्सल
सीएम व पीएम की सुरक्षा को लेकर किसी तरह की कोताही बरती नहीं जाएगी। इसको लेकर शुक्रवार को एसपीजी व नोएडा पुलिस ने रिहर्सल किया। इस दौरान उन सभा स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया साथ ओखला बलर्ड सेंक्चुरी से लेकर कार्यक्रम स्थल तक जाना वहां कार्यक्रम आयोजन सभा के लिए सुरक्षा का जाएजा रिहर्सल के दौरान किया गया। बताते चले कि 24 घंटे पहले एसपीजी कार्यक्रम स्थल व उद्घाटन स्थल को टेकओवर करेगी।


