मुख्यमंत्री के सामने मुख्य सचिव से बदसलूकी
दिल्ली के मुख्य सचिव अंशू प्रकाश के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर बदसलूकी का मामले में दिल्ली पुलिस ने आप विधायकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्य सचिव अंशू प्रकाश के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर बदसलूकी का मामले में दिल्ली पुलिस ने आप विधायकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है जबकि आप विधायक प्रकाश जरवाल ने मुख्य सचिव पर जातिसूचक शब्द बोलने का आरोप लगाया है। मुख्य सचिव ने दर्ज करवाए मामले में बताया है कि केजरीवाल की मौजूदगी में उनके सरकारी निवास पर कल देर रात आम आदमी पार्टी के दो विधायकों ने अंशू प्रकाश के साथ बदसलूकी और हाथापाई की। हालांकि मुख्यमंत्री कार्यालय ने इन आरोपों को निराधार बताकर खारिज किया है। देर रात पुलिस ने आप विधायक प्रकाश जरवाल को हिरासत में ले लिया। अधिकारियों ने मामले का निपटारा होने तक मख्यमंत्री एवं मंत्रियों की बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
इस बीच हीं आईएएस एसोसिएशन ने राजघाट तक कैंडल मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया। आईएएस एसोसिएशन मांग की है कि मुख्य सचिव के साथ हाथापाई करने वाले विधायकों को गिरफ्तार किया जाए व दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को बर्खास्त किया जाए। दूसरी ओर दास एसोसिएशन के महासचिव दीपक भारद्वाज ने कहा कि वे सभी इसी वक्त से हड़ताल पर जा रहे हैं और जब तक आरोपी विधायक मुख्य सचिव से माफी नहीं मांग लेते और वे उन्हें माफ नहीं कर देते तब तक काम पर वापस नहीं लौटेंगे।
इसके साथ ही मुख्य सचिव के साथ दुर्व्यवहार को लेकर दिल्ली सचिवालय के कर्मचारियों ने भी खूब हंगामा किया। सचिवालय में मौजूद विधायक अमानतुल्ला खान को घेरकर कर्मचारियों ने नारेबाजी की व सचिवालय स्टाफ ने आपनेता आशीष खेतान का भी घेराव किया, हालात इतने उग्र हो गए कि पुलिस को बीचबचाव करना पड़ा। जबकि खेतान ने आरोप लगाया कि उनके साथ मारपीट की गई।
विज्ञापन पर चर्चा के लिए गए थे मुख्य सचिव
अंशू प्रकाश को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अप्रकाशित विज्ञापनों के मुद्दे पर बातचीत करने के लिए रात 12 बजे अपने आवास पर बुलाया था। लेकिन आप विधायक प्रकाश जरवाल ने कहा कि उन्हें राशन वितरण में खामियों पर चर्चा करने के लिए बुलाया गया था। बैठक के दौरान केजरीवाल ने कहा कि विज्ञापन पर विधायकों के सवालों का जवाब दें। इस पर दो-तीन आप विधायकों ने उनके साथ जोर-जोर से बोलने के साथ ही हाथापाई शुरू कर दी। सोफे पर विधायकों के बीच में बैठे मुख्य सचिव इस अप्रत्याशित हमले से संभलते कि उनका चश्मा गिर कर टूट गया।


