मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा-कूनो नेशनल पार्क से विस्थापित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कूनो नेशनल पार्क से विस्थापित हुए ऐसे ग्राम जो अभी भी मजरे टोले है

श्योपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कूनो नेशनल पार्क से विस्थापित हुए ऐसे ग्राम जो अभी भी मजरे टोले है, उन्हें पूर्ण राजस्व ग्राम का दर्जा दिया जायेगा। यह कार्यवाही रविवार से ही शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में 5 स्किल डेवलपमेंट केन्द्र बनाये जायेंगे। इनमें क्षेत्रीय युवाओं को प्रशिक्षण दिला कर रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। चौहान रविवार को कूनो नेशनल पार्क में हुए चीता मित्र सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 सितंबर को चीतों की सौगात देने कूनो नेशनल पार्क आ रहे है। यह हमारे लिए एक ऐतिहासिक अवसर होगा। कूनो नेशनल पार्क अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायेगा। एक महाद्वीप से दूसरे महाद्वीप पर चीतों की शिफ्टिंग का कार्य एक अदभुद कार्य है। कूनो नेशनल पार्क में अफ्रीकन देश नामीबिया से चीतों को लाकर बसाया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी अपने जन्म-दिवस पर कूनो पालपुर के बाड़े में चीतों को विमुक्त करेंगे।
कमलनाथ बोले –पहले श्योपुर का कुपोषण दूर करे
श्योपुर के कुनो में चीतों को बसाने को लेकर पूर्व सीएम ने निशाना साधा है . नाथ ने कहा वर्ष 2021 की रिपोर्ट में प्रदेश का श्यौपुर ज़िला सबसे ज़्यादा कुपोषित ज़िले के रूप में सामने आया है।
21000 बच्चे कुपोषित , 5000 बच्चे अति कुपोषित , यह वहाँ की स्थिति है। पोषण आहार घोटाले के भ्रष्टाचार में भी श्यौपुर सबसे आगे आया है और आज कुपोषण पर ध्यान देने की जगह मोदी जी और शिवराज जी श्यौपुर इवेंट करने जा रहे है। उनको तो वहां जाकर कुपोषण पर बात करना चाहिए ,पोषण आहार घोटाले पर बात करना चाहिये। पहले वहां से कुपोषण दूर करना चाहिए ,पोषण आहार घोटाले पर बात करना चाहिए , चीते तो बाद में भी छोड़े जा सकते हैं।


